कासगंज:जिले में सोमवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल निरीक्षण करने पहुंचे. कमिश्नर ने यहां के कई इलाकों का दौरा किया तो वहीं नगला गणेश में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को जाना. जिले में कई वर्षों से चली आ रहीं कुछ बड़ी समस्याओं के बारे में जब उनसे जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि समस्याओं की जानकारी कर समाधान करने किया जाएगा.
जिले में हाल ही में रहस्यमयी बुखार से करीब 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसे लेकर गौरव दयाल ने कहा कि उन मौतों का अन्य कोई कारण रहा होगा. डेंगू बुखार से फिलहाल मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौतें क्यों हुईं इसकी जांच की जा रही है.
कासगंज पहुंचे अलीगढ़ मंडल कमिश्नर गौरव दयाल, सुनीं समस्याएं - aligarh divisional commissioner gaurav dayal
कासगंज जिले में सोमवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल पहुंचे. उन्होंने कई इलाकों का दौरा किया और जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. वहीं, इलाके में रहस्यमयी मौत पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.
कासगंज पहुंचे अलीगढ़ मण्डल कमिश्नर
कासगंज में करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. आईआईटी दिल्ली की एक टीम ने हाल ही में जिले भर में 17 ब्लैक स्पॉट की पहचान की थी, जिसमें कई खामियां पाई गईं. इस सवाल पर गौरव दयाल ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यातायात सुरक्षा समिति होती है जो नियमित अंतराल में बैठक कर जितने ब्लैक स्पॉट हैं उनकी सूची तैयार कराई जाती है जिससे उन ब्लैक स्पॉट को हटाया जाय.