कासगंज: जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में अधिवक्ताओं ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को खाना-पीना देने में लापरवाही बरती जा रही है. इस दौरान अधिवक्ताओं की सीएमएस से भी तीखी नोक-झोक हुई.
कासगंज: कोविड सेंटर में लापरवाही की शिकायत, वकीलोंं ने किया हंगामा - कासगंज में कोरोना मरीज
कासगंज में कोविड अस्पताल के बाहर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. अधिवक्ताओं का कहना है कि आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को खाना-पीना और दवा ठीक से मुहैया नहीं कराई जा रही है.
![कासगंज: कोविड सेंटर में लापरवाही की शिकायत, वकीलोंं ने किया हंगामा Advocates protest against district hospital administration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8129341-394-8129341-1595422793875.jpg)
कासगंज जिला अस्पताल पर अधिवक्ता सतेन्द्र सिंह वैस के नेतृत्व में पहुंचे 12 से ज्यादा अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा खाने-पीने और दवाओं को ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन स्थानीय स्तर पर यह सुविधाएं मात्र कागज पर ही दिखती हैं. आइसोलेशन सेंटर की सबमर्सिबल पंप खराब होने के कारण मरीजों को पानी मिलना भी दुश्वार हो गया है.
अधिवक्ताओं की आइसोलेशन सेंटर प्रभारी सीएमएस डॉ. राजकिशोर से तीखी नोक-झोंक हुई. सतेन्द्र सिंह वैस ने बताया कि कोरोना आइसोलेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर असुविधाओं के बीच जूझ रहे हैं. यहां भर्ती मरीजों को खाना और दवा समय से नहीं मिल रही है, जिससे भर्ती मरीजों का हाल बेहाल है.