कासगंज: शहर कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मथुरा-बरेली हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. बता दें कि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
कासगंज: अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - advocate
कासगंज में अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस जहां इसे दुर्घटना बता रही तो वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि अशोकनगर निवासी राजेंद्र का 28 वर्षीय बेटा अरविंद कासगंज न्यायालय में अधिवक्ता था. मृतक अरविंद की मां के अनुसार राजू नाम का युवक अपने साथियों के साथ अरविंद को किसी मामले का सुलह समझौता कराने के लिएले गया था. आरोप है कि वहां ले जाकर उन लोगों ने अरविंद के साथ मारपीट की और उसकी बाइक भी तोड़ दी. इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में घर के पास ही डालकर छोड़ गए, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इससे गुस्साए परिजनों ने सोरों गेट पुलिस चौकी के सामने मथुरा-बरेली हाईवे मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग की.
वहीं, जाम की खबर पाकर पुलिस के साथ ही सदर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों कोसमझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया. तहसीलदार सदर एसपी वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.