उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 17, 2019, 7:30 AM IST

ETV Bharat / state

कासगंज: कोई भी किसान न जलाए पराली, की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में किसानों द्वारा पराली जलाने की समस्या को लेकर प्रधान के साथ एक बैठक की गई थी. पराली जलाने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधान हमारी गोशाला से अनिवार्य रूप से 2-2 गाय ले जाए, जिसका उन्हें प्रति माह पैसा भी दिया जाएगा.

etv bharat
पराली जलाने की समस्या को लेकर की गई बैठक

कासगंज:जिले मेंपराली जलाने को लेकर किसानों की प्रधान के साथ बैठक की गई थी. जिलाधिकारी ने कहा कि खेतों में पराली जलाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, एनजीटी और प्रदेश सरकार की अपेक्षानुरूप कार्रवाई किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों पर कार्रवाई किए जाने से पहले यह जरूरी है कि सभी किसान इसके बारे में जागरूक हो सकें. वहीं प्रधान से कहा गया है कि अगर किसी किसान पर धान की पराली बाजरा या मक्का की करव ज्यादा है तो वह हमारी गोशाला में उसे भेज सकते हैं.

पराली जलाने की समस्या को लेकर की गई बैठक.

पराली जलाने की समस्या होगी समाप्त

  • जिले में पराली जलाने की समस्या को लेकर किसानों की प्रधान के साथ बैठक कराई गई थी.
  • बैठक में सभी को पराली जलाने वाले किसानों को पराली जलाने के प्रति होने वाले कार्रवाई के बारे में बताया गया.
  • अभी तक जनपद में 33 किसानों से 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
  • इसके तहत 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
  • जिले में 1 दिसंबर से अब तक पराली जलाने की घटना नहीं हुई है.
  • जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों से कहा कि वह अनिवार्य रूप से हमारी गोशालाओं से 2-2 गाय ले जाएं.
  • इस कार्य के लिए उन्हें सरकार द्वारा 900 रुपये प्रति माह भी दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:- कासगंज: नगर पालिका की उदासीनता, ठंड में भी गोवंशों को नहीं मिला ठिकाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details