कासगंज: जिले में फोरलेन निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है. बुधवार को शहर में फोरलेन निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से प्रशासन ने हटवाया. इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का का विरोध किया. वहीं कुछ लोग अपने निर्माण को तोड़ने से पहले अधिकारियों से थोड़े दिनों का समय भी मांगा.
कासगंज: फोरलेन रोड बनाने के लिए प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण - प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया
कासगंज-एटा फोरलेन सड़क का निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. इस दौरान सड़क निर्माण में रुकावट पैदा कर रहे अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन का जेसीबी की मदद से हटवाया.
प्रशासन ने अतिक्रम हटाया
लॉकडाउन से पूर्व एटा-कासगंज रोड पर नगर के बाहरी क्षेत्र में फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका था. अब यह निर्माण कार्य शहर में पहुंच गया है. प्रशासन ने फोरलेन निर्माण कार्य स्थान पर हुए अतिक्रमण को लेकर लोगों को नोटिस दिया था. इसके बाद अधिकांश लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया. लेकिन कुछ लोगों ने समय रहते अपने निर्माण को नहीं हटाया. जिसके चलते बुधवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुधीर कुमार ने कहा कि बाहरी क्षेत्र में एटा-कासगंज रोड पर सड़क की चौड़ाई मध्य से 15-15 मीटर लिया गया है. शहर में इस सड़क की चौड़ाई के लिए मध्य से 10-10 मीटर की दूरी ली जा रही है. निर्माण कार्य के बीच हुए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया गया है. अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर ललित कुमार, सीओ सिटी आरके तिवारी, सदर कोतवाल राजीव कुमार सिरोही सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही.