कासगंजः जिले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रशासन के द्वारा 433 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराने के बाद भी वन विभाग उस पर अपना कब्जा बराकरार नहीं रख सका. इसके बाद प्रशासन को पुनः 433 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए वन विभाग को सौंपना पड़ा.
बता दें, कि सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के खेड़ा भाट गांव में कुछ दिन पहले प्रशासन ने वन विभाग की 433 बीघा जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंप दिया था. लेकिन वन विभाग के लापरवाह अधिकारियों के चलते कब्जा मुक्त कराई गई 433 बीघा जमीन पर वन विभाग अपना कब्जा तक ना बरकरार रख सका.