कासगंज: जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मांगी तो दोनों ही कार्यालयों में एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित मिले. एडीएम ने दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के साथ साथ एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
कासगंज: एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का किया औचक निरीक्षण, दो कार्मचारियों पर हुई कार्रवाई - ADM surprise inspection in kasganj
कासगंज जिले में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित मिले कार्मचारियों पर की कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया
इसी संबंध में सिंचाई विभाग और ट्यूबवेल के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दोनों ही कार्यालयों में एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला. दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.