उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का किया औचक निरीक्षण, दो कार्मचारियों पर हुई कार्रवाई - ADM surprise inspection in kasganj

कासगंज जिले में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित मिले कार्मचारियों पर की कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है.

एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया

By

Published : Oct 24, 2019, 8:58 PM IST

कासगंज: जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मांगी तो दोनों ही कार्यालयों में एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित मिले. एडीएम ने दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के साथ साथ एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है.

एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का औचक निरीक्षण किया
एडीएम ने किया औचक निरीक्षण कियाएडीएम द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के बारे मे उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें निरीक्षण के समय एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि प्रतिदिन विभागों में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की जाए. उस समय जो कर्मचारी अनुपस्थित मिले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इसी संबंध में सिंचाई विभाग और ट्यूबवेल के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दोनों ही कार्यालयों में एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला. दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details