कासगंज: जिले में कच्ची शराब माफियाओं द्वारा सिपाही की हत्या के बाद मुख्य आरोपी मोती के भाई एलकार का एनकाउंटर किया गया. इस घटना को लेकर एडीजी अजय आनंद ने बुधवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य आरोपी के घर पर सन्नाटा पसरा मिला. घर के अंदर सिर्फ भूखे-प्यासे जानवर बंधे थे.
फॉरेंसिक टीम ने आलाकत्ल किया बरामद
कासगंज में सिपाही हत्याकांड के बाद से घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. लखनऊ से एसटीएफ की पांच टीमें भी यहां पहुंच चुकी हैं. फरार मुख्य आरोपी मोती और उसके साथियों की तलाश में कटरी में लगातार पुलिस काबिंग कर रही है. काम्बिंग के दौरान ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना हुआ भाला और डंडा भी बरामद कर लिया है.