उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: हत्याकांड पीड़ितों के घर पहुंचे एडिशनल एसपी ने बंधवाई राखी - अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में चौहरे हत्याकांड में एडिशनल एसपी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मृतक की बहनों से राखी भी बंधवाई. इसके साथ ही उन्होंने हत्यारोपियों को कड़ी सजा और मृतकों के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.

एडिशनल एसपी ने मृतक की बहनों से बंधवाई राखी.
एडिशनल एसपी ने मृतक की बहनों से बंधवाई राखी.

By

Published : Aug 3, 2020, 6:19 PM IST

कासगंज: जिले में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां रक्षाबंधन पर अपर पुलिस अधीक्षक ने होडलपुर हत्याकांड के पीड़ितों के घर पहुंचकर मृतकों की बहनों से अपने कलाई पर न केवल राखी बंधवाई, बल्कि भाइयों की याद में परेशान बहनों को ढांढस भी बंधाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने उपहार स्वरूप आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का वचन भी मृतकों की बहनों को दिया.

एडिशनल एसपी ने मृतक की बहनों से बंधवाई राखी.

रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर सोमवार एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा होडिलपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने चौहरे हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों की बहनों से मुंह बोले भाई तौर पर राखी बंधवाई. उन्होंने हत्यारोपियों को कड़ी सजा और मृतकों के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.

ये था मामला
बीती 26 जुलाई को सोरों थाना क्षेत्र के होड़लपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां चार लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. इस हमले में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को एक अन्य आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. भूप सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details