उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: 20 से ज्यादा सटोरिये गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई - कासगंज में सटोरियों पर हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

20 से ज्यादा सटोरिये गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2019, 9:13 PM IST

कासगंज: जिले में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अभियान के दौरान 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि कोतवाली कासगंज पुलिस ने 24 लोगों को नदरई गेट क्षेत्र से और अमांपुर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते एएसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सट्टे में कासगंज और अमांपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है.
  • कासगंज कोतवाली क्षेत्र में दो जगह से 24 लोगों को और अमांपुर थाना क्षेत्र से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • जिनके पास से पुलिस को 19 हजार रुपये, 3 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं.
  • एएसपी ने बताया कि अमांपुर में बाग में हो रहे जुए में 13 जी व 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.
  • आगे इस तरह की गतिविधियां न हो इस संबंध में जिस भी गांव या घर में सट्टा हो रहा है, एएसपी ने उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं.
  • जिससे कि पूरे जिले में इस तरह की घटना ना हो और सट्टे का कारोबार बंद हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details