उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो महीने पहले घर में घुसकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार - rape accused arrested in kashganj

कासगंज पुलिस ने दो माह पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी(rape accused arrested in kashganj) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
आरोपी

By

Published : Oct 2, 2022, 9:01 PM IST

कासगंज:जनपद में रविवार को पुलिस ने दो महीने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दो माह पहले एक घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया. आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता के पिता की तहरीरी पर पुलिस ने दबिश के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पूरा मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य का है. जहां युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि लगभग दो माह पहले उसकी 20 साल की लड़की अकेली थी. तभी बब्लू पुत्र अबरार निवासी ग्राम कादरगंज ने घर में घुसकर लड़की को बलात्कार किया और उसकी वीडियो भी बना ली. घटना के बारे में परिजनों या किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी युवती पर दिल्ली चलने का दबाव भी बनाने लगा.

आरोपी से परेशान पीड़िता के पिता ने थाना सिकंदरपुर वैश्य में आरोपी के खिलाफ रविवार को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुट गई. पुलिस को दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम म्याऊ में पेट्रोल पंप के पास खड़ा है. तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details