कासगंज: विगत 6 माह पूर्व नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दुष्कर्म करने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
बता दें विगत 6 माह पूर्व 14 दिसंबर 2020 को कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर फरार हो गया था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में लगी हुई थी. सदर कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.