कासगंजः जिले में दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेल में आरोपी देवेन्द्र द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बता दें नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 12 जुलाई 2021 को सोरों पुलिस ने गिरफ्तार कर 24 वर्षीय देवेंद्र को जेल भेजा था.
दुष्कर्म के आरोपी कैदी ने जिला कारागार में फांसी लगाकर की आत्महत्या - कासगंज न्यूज
यूपी के कासगंज में दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेल में आरोपी देवेन्द्र द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
दुष्कर्म के आरोपी ने की आत्महत्या..
मृतक देवेंद्र कोतवाली सोरों क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल उप जिलाधिकारी कासगंज सदर ने मृतक का पंचनामा भरा है. उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.