कासगंजः जनपद में वर्ष 2015 में हुए बहुचर्चित बाबा-नाती हत्याकांड में न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा ने पांच आरोपियों को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा दी है. फिलहाल पांचों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जनपद के ही सहवार थाने के गांव चकरा में मार्च 2015 में रात डेढ़ बजे बाबा और नाती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा ने पांच लोगों को दोषी पाते हुए फैसला सुनाया है. दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने साधु सिंह के बेटे नीरज की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था.