उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के SSI पर लगाया मारपीट और नकदी छीनने का आरोप - अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा कासगंज

यूपी के कासगंज में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही पर तीन युवकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवकों ने एसआई और पुलिस के सिपाही पर मारपीट और नकदी छीनने का आरोप लगाया है.

एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा.
एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा.

By

Published : Jan 9, 2021, 10:11 AM IST

कासगंज: जिले में पुलिस के एक सीनियर सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही पर तीन युवकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप में युवकों ने एसआई और पुलिस के सिपाही पर उनको अकारण जमकर पीटने एवं नकदी छीनने की बात कही है. एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी है.

पुलिसकर्मियों ने युवकों की पिटाई की.
युवकों ने लगाया SSI पर पीटने और नकदी छीनने का आरोप

दरअसल, नगला कुबेर निवासी चोब सिंह नगला हंसी निवासी देवेंद्र और मीरा पुर निवासी घनेश ने सहावर कोतवाली में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर शिवम तोमर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह 11 दिसंबर को होने वाली मां की तेरहवीं के लिए सामान लेने सहावर जा रहे थे. तभी सहावर पुलिस में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर शिवम तोमर ने दो साथियों के साथ मिलकर रोक लिया. आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने काले शीशे वाली कार में उसे बिठाया और थाने ले गए. जहां उनकी पट्टे से जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति से 7 हजार और दूसरे से 3 हजार रुपये भी छीन लिए. युवकों के मुताबिक, थाने से छोड़ते वक्त सब इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो जेल भेज दूंगा.

पुलिस की मारपीट में घायल हुए दो व्यक्ति.
एएसपी ने सीओ को सौंपी मामले की जांच

पीड़ितों ने एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्र पाल गौतम को सौंपी है. जांच में जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details