कासगंज: जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले में दबंग पिता-पुत्र ने एक साधु की बेरहमी से पिटाई की थी. घटना की सूचना पीड़ित साधु ने पटियाली कोतवाली में दी थी, लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुढ़ा में ग्राम समाज की जमीन विवाद मामले में विगत दिनों एक साधु रामदास की दबंग पिता-पुत्र ने खेत में बेरहमी से पिटाई की थी. इस पूरी घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था, जो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो और साधु के पीटने की खबर सबसे पहले ईटीवी भारत ने चलाई थी. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था. इसके बाद आनन-फानन में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू की. शनिवार को पुलिस ने साधु को पीटने के मामले में दोनों आरोपी पिता-पुत्र रामवीर और विकास पुत्र रामवीर निवासी ग्राम कुढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है.
साधु को पीटने वाले दबंग पिता-पुत्र गिरफ्तार - कासगंज समाचार
यूपी के कासगंज में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. साधु की निर्मम पिटाई की खबर ईटीवी भारत पर सबसे पहले चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![साधु को पीटने वाले दबंग पिता-पुत्र गिरफ्तार साधु को पीटने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:36:55:1624097215-up-kas-02-etv-bharat-impact-photo-up10018-19062021153437-1906f-1624097077-273.jpg)
साधु को पीटने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार.