कासगंज:जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी युवक की मां ने पुलिस पर रिश्वत मांगने और पुलिस हिरासत में बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
मामला कासगंज जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र का है. एक नाबालिग के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. तभी जवाहर नगर कस्बा अमापुर का रहने वाला मयंक भारद्वाज उनकी पुत्री को एक मकान में जबरदस्ती ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए घटना की जानकारी किसी को न देने की बात कही. इस पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.