कासगंज :जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में एक महिला लेखपाल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला आया है. आरोप है कि 19 फरवरी को एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला लेखपाल के साथ छेड़खानी और मारपीट की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला लेखपाल 19 फरवरी को अपने साथी अरुण कुमार के साथ बाइक से उस्मानपुर के पोलिंग बूथ से पटियाली जा रही थी. रास्ते में पटियाली कस्बे के रहने वाले नन्हे यादव ने साथियों के साथ मिलकर महिला लेखपाल की बाइक रोक ली और छेड़छाड़ करने लगे.