कासगंज :जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के थाना दरियावगंज गांव में एक वर्ष पूर्व बालक को अगवा कर बलि देने के प्रयास में नामजद मुख्य आरोपी तांत्रिक खेमकरन पुत्र मुंशीलाल निवासी सनौड़ी थाना सिकन्दरपुर वैश्य को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तांत्रिक बीते एक वर्ष से फरार चल रहा था. जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
एक साल से फरार चल रहा तांत्रिक गिरफ्तार - थाना दरियावगंज गांव
कासगंज जिले में बच्चे को अगवा कर बलि देने का प्रयास करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तांत्रिक 1 वर्ष से फरार चल रहा था.
![एक साल से फरार चल रहा तांत्रिक गिरफ्तार absconding tantric arrested in kasganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10516987-1073-10516987-1612552259224.jpg)
पटियाली इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गत वर्ष क्षेत्र के थाना दरियावगंज गांव में एक घर में अगवा कर बच्चे की बलि देने की कोशिश की गई थी. समय से जानकारी मिलने की वजह से ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि मुख्य आरोपी तांत्रिक खेमकरन पुत्र मुंशी लाल निवासी सनौड़ी थाना सिकन्दरपुर वैश्य फरार चल रहा था. तांत्रिक खेमकरन को शुक्रवार को पुलिस ने अलीगंज तिराहे से गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार तांत्रिक को जेल भेज दिया गया है.