कासगंज: जिले में शुक्रवार को एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, उसके भाई ने तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पूरे विवाद की जड़ जमीन का अधिक बैनामा करना बताया जा रहा है.
युवक को लगी गोली, भाई ने लगाया तीन लोगों पर आरोप - कासगंज पुलिस
कासगंज जिले में आज एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. उसके भाई ने तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मस्तीपुर के निकट का है. मस्तीपुर निवासी हरकेश पुत्र रमेश को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. वहीं, मृतक के भाई स्नेश ने तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
घायल हरकेश के भाई स्नेश ने बताया कि मेरे भाई हरकेश ने कुछ दिन पहले गांव के ही अभिषेक और रवि को जमीन बेची थी. इसमें अभिषेक और रवि ने तयशुदा जमीन से अधिक का बैनामा करा लिया और कुछ दिन पहले इन्हीं लोगों ने मेरे घर में चोरी भी करा दी. इसकी शिकायत मैंने कोतवाली गंजडुंडवारा में की. हरकेश के भाई के मुताबिक, अभिषेक और रवि निवासी मस्तीपुर व प्रेम सिंह निवासी मझोला ने हरकेश को गोली मारी है. फिलहाल, घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.