कासगंज :चलती बाइक पर जरा सी असावधानी आपकी मौत का कारण बन सकती है. ऐसा ही एक मामला आज कोतवाली पटियाली में देखने को मिला, जहां बाइक पर सो रहे अपने बच्चे को जगाने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ते ही मां बाइक से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
बाइक पर सो रहे बच्चे को जगाने में गई मां की जान