उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज के डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - कासगंज की ताजी न्यूज

कासगंज के डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लग गई. इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 10:57 AM IST

कासगंजः यूपी के कासगंज में शनिवार देर रात एक डिपार्टमेंटल स्टोर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान का लाखों का सारा सामान जल कर राख हो गया. बमुश्किल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया.


दरअसल, घटना कासगंज जिले के सिढपुरा कस्बे की है जहां गंजडुंडवारा एटा चौराहे पर राम बाबू नाम के एक किराना कारोबारी का सैनिक कैंटीन नाम से एक डिपार्टमेंटल स्टोर है. शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना इलाका पुलिस और किराना कारोबारी रामू उपाध्याय को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया.

किराना कारोबारी रामू उपाध्याय ने बताया कि वह शनिवार की रात अपनी दुकान बंदकर घर चला गया था कि स्थानीय लोगों ने मेरी दुकान में आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद दुकान की ओर दौड़ पड़ा. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था. किराना कारोबारी रामू उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आग से दुकान में रखा लगभग 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

इस मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर मुन्ना लाल ने आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details