कासगंज: जनपद में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने कहा कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कासगंज में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप - इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम
यूपी के कासगंज में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने कहा कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के बघराई गांव में दहेजलोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के भाई ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फर्रुखाबाद जनपद के थाना शमसाबाद के गांव सिकन्दरपुर महमूद निवासी राजकली ने बताया है कि उसने छह वर्ष पूर्व अपनी बेटी कंचन की शादी पटियाली क्षेत्र के गांव बघराई निवासी अजब सिंह पुत्र अजयपाल के साथ की थी.
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में जंजीर और अंगूठी की मांग को लेकर कंचन का उत्पीड़न करने लगे. कंचन को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे उसे फोन कर बेटी के मरने की जानकारी दी गई. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने गला दबाकर कंचन की हत्या कर दी. इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि मामले में मृतका के पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.