कासगंज:जिले में एक खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद डीएम और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कासगंज: खेत में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप - सहावर थाना क्षेत्र
यूपी के कासगंज में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख की है. यहां एक खेत में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तत्काल इलाका पुलिस को दी गई. मौके पर डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. बताते चलें कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख में कुंबरपाल निवासी मंडनपुर थाना सहावर के खेत में राम अवतार का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
पटियाली तहसील दिवस में शामिल होने जा रहे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसपी मनोज कुमार सोनकर को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए. ग्रामीणों के अनुसार, अधेड़ की मौत जानवरों से बचाव के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए तारों में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आकर हुई. वहीं इंस्पेक्टर गणेश चौहान ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.