उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: डायल 100 के दारोगा और सिपाही को सिरफिरे ने पीटा, दोनों घायल - कासगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक सिरफिरे युवक ने झगड़े की सूचना पर गए डायल 100 के दारोगा और सिपाही को लाठी डंडो से पीटा, जिसमें दारोगा और सिपाही दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 22, 2019, 10:57 PM IST

कासगंज:जनपद के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब झगड़े की सूचना पर एक गांव में पहुंची डायल 100 संख्या 1141 के दरोगा व सिपाही को गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने पीट डाला.

डायल 100 के दारोगा और सिपाही को सिरफिरे ने पीटा.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली के ग्राम ताजपुर तिगरा का है.
  • जहां के निवासी मुकेश कुमार ने डायल 100 पर कॉल कर झगड़े की सूचना दी.
  • इसके बाद पीआरवी 1141 टीम गांव ताजपुर में पहुंची.
  • पीआरवी में हेड कांस्टेबल अशोक कुमार चालक आरक्षी शिव सरोज ने एक पक्ष से पूछताछ की.
  • इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष रामरतन और बबलू पुत्र वीरेंद्र सिंह से पूछताछ की.
  • इस पर रामरतन ने पुलिस टीम पर डंडे से हमला बोल दिया.
  • इसमें हेड कांस्टेबल अशोक कुमार एवं आरक्षी शिव सरोज को काफी चोटें आई हैं.
  • इसके बाद पुलिस ने आरोपी राम रतन को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:-रोहित सोलंकी' बनकर कमलेश तिवारी से फेसबुक पर अशफाक ने की थी दोस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details