कासगंजः जनपद के भिदौनी गांव से 12 मार्च को अपने रिश्तेदार की शादी से गायब हुए 8 वर्षीय मासूम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती आगरा जेल में बंद अपराधी के नाम से चिट्ठियों के माध्यम से मांगी गई थी.
क्या है पूरा मामलाः
- मामला कासगंज जिले के भिदौनी गांव का है. जहां 12 मार्च को 8 साल का मासूम अपने रिश्तेदार के शादी में सम्मिलित होने गया था.
- शादी से ही बच्चा अचानक गायब हो गया था.
- बच्चे के पिता ने बताया कि अपहरण के बाद हमने एफआईआर दर्ज कराई.
- वही अपहरण के पांच दिन बाद एक चिट्ठी आई थी. जिसमे नौ लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.
- दोबारा चिट्ठी आगरा सेंट्रल जेल से धांसू बघेल के नाम से आई उसमे ढाई लाख रुपये की मांग की गई.
- आगरा जेल में जब बच्चे के पिता उस व्यक्ति से मिलने गए तो उसने बताया कि हमारे दोस्तों ने अपहरण किया है.
- घटना को बीते तीन महीने हो गए है लेकिन अब तक कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं मिल पाया है.