कासगंज: जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा एटा मार्ग पर ग्राम बहोरनपुरा के निकट सड़क पर चल रहे 5 वर्षीय देवांशु को तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने रौंद दिया. इससे देवांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पहुंचे. घटना से आक्रोशित मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने गंजडुंडवारा एटा मार्ग पर जाम लगा दिया.
सड़क दुर्घटना और जाम लगने की सूचना पर गंजडुंडवारा और सिढ़पुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.