उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर चल रहे 5 वर्षीय मासूम को प्राइवेट बस ने रौंदा, मौके पर हुई मौत - सिढ़पुरा थाने की पुलिस

कासगंज के गंजडुंडवारा एटा मार्ग पर ग्राम बहोरनपुरा के निकट सड़क पर चल रहे हैं 5 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार से आ रही प्राइवेट बस ने रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में मासूस की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने गंजडुंडवारा एटा मार्ग पर जाम लगा दिया.

etv bharat
सड़क पर चल रहे 5 वर्षीय बालक को प्राइवेट बस ने रौंदा

By

Published : Jun 21, 2022, 5:10 PM IST

कासगंज: जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा एटा मार्ग पर ग्राम बहोरनपुरा के निकट सड़क पर चल रहे 5 वर्षीय देवांशु को तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने रौंद दिया. इससे देवांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पहुंचे. घटना से आक्रोशित मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने गंजडुंडवारा एटा मार्ग पर जाम लगा दिया.

सड़क दुर्घटना और जाम लगने की सूचना पर गंजडुंडवारा और सिढ़पुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े-मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कासगंज जनपद के बिलराम कस्बे के रहने वाले अमन कुमार का 5 वर्षीय पुत्र देवांशु अपने नाना रामकिशन के यहां ग्राम बहोरनपुरा आया हुआ था. गांव सड़क के किनारे होने के चलते वह सड़क पर आ गया. उसी समय तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बालक देवांशु को रौंद दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details