उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: इलाज के दौरान 5 महीने के मासूम की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - kasganj latest news

कासगंज जिले के गंज डुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुजावलपुर में इलाज के दौरान एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है.

kasganj news
मृतक मासूम की मां

By

Published : Jun 14, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:19 AM IST

कासगंज: जिले में इलाज के दौरान एक 5 महीने के बच्चे की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है. वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

मृतक मासूम की मां

मामला जनपद के गंज डुंडवारा के ग्राम सुजावलपुर की नई बस्ती का है. जहां के रहने वाले इसराइल ने अपने 5 महीने के बेटे की तबीयत खराब होने पर उसे पास के ही एक निजी चिकित्सक डॉक्टर संजय को दिखाया. चिकित्सक ने बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही बालक की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा कर दिया. दूसरी तरफ हंगामा देख आरोपी चिकित्सक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ गंज डुंडवारा थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. तो वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details