कासगंज: इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिसकी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. साथ ही सभी लोगों से सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने की अपील करते हुए सामाजिक दूरी बनाये जाने की बात कही है.
इसी के चलते लॉकडाउन में सभी धर्म स्थल बंद पड़े हैं, लेकिन इसके बाद भी जिले के सोरों कोतवाली अंतर्गत गंगागढ़ मदरसा में कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से नमाज नमाज अदा की गई. जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिलने के बाद सोरों पुलिस ने मौलाना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
आप को बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज थी. इसी के चलते मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात थी. तभी मुखबिर द्वारा सोरों पुलिस को गंगागढ़ मदरसा में सामूहिक नमाज अदा करने की जानकारी मिली. सूचना पर कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ में मदरसा में छापा मारा. तभी यहां मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए मदरसा से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मौलाना वासिद के साथ में कासिम, शैजुद्दीन, वाहिद और अरबाज बताए हैं.