उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज लॉकडाउन: मदरसे में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते मौलाना समेत 5 गिरफ्तार, केस दर्ज - Gangagarh Madrasa

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है. साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की है. यूपी के जिले कासगंज में पुलिस ने मौलाना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा करने का आरोप है.

कासगंज ताजा समाचार
मदरसे में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते मौलाना समेत 5 गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 10:07 AM IST

कासगंज: इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिसकी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. साथ ही सभी लोगों से सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने की अपील करते हुए सामाजिक दूरी बनाये जाने की बात कही है.

इसी के चलते लॉकडाउन में सभी धर्म स्थल बंद पड़े हैं, लेकिन इसके बाद भी जिले के सोरों कोतवाली अंतर्गत गंगागढ़ मदरसा में कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से नमाज नमाज अदा की गई. जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिलने के बाद सोरों पुलिस ने मौलाना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

आप को बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज थी. इसी के चलते मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात थी. तभी मुखबिर द्वारा सोरों पुलिस को गंगागढ़ मदरसा में सामूहिक नमाज अदा करने की जानकारी मिली. सूचना पर कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ में मदरसा में छापा मारा. तभी यहां मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए मदरसा से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मौलाना वासिद के साथ में कासिम, शैजुद्दीन, वाहिद और अरबाज बताए हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 12 सौ से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोगों कोरोना पॉजिटिव

उसी के आधार पर पांचों लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि मदरसे में सामूहिक रूप से नमाज पढ़कर इन लोगों के द्वारा धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया है. वहीं महामारी अधिनियम का भी उल्लंघन किया है. पांचों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इन सभी लोगों जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details