कासगंज: जिले में शराब पीने को लेकर मना करने से बौखलाए शराबियों ने एक घर में आग लगाकर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक महिला सहित चार लोगों को गोली लग गई, जिन्हें इलाका पुलिस द्वारा कासगंज की सीएचसी अशोक नगर लाया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया.
गोली लगने से चार लोग घायल. यह खूनी संघर्ष की घटना अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव गेंदूपुरा की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले हीटू और शीटू दोनों शराब पीकर मनोज के घर पर पहुंच गए. शराब पिए होने की वजह से मनोज ने दोनों से सुबह मिलने को बोल दिया. आरोप है कि इसी बात से बौखलाए हीटू और शीटू ने मनोज के घर में आग लगा दी, जिसमें हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया. अगले दिन सुबह हीटू और शीटू ने परिजनों के साथ मिलकर खेत पर जा रहे मनोज और उसके परिवार के लोगों पर असलहों से फायरिंग कर दी.
फायरिंग की घटना में मनोज, सनोज, अजय के अलावा रामादेवी नाम की महिला घायल हो गई, जिन्हें अमांपुर पुलिस द्वारा घायल अवस्था में कासगंज के अशोक नगर सीएचसी में लेकर आए, जहां रामादेवी और मनोज की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं अमांपुर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: साइबर क्राइम में बढ़ोतरी, एसपी हितेश तिवारी ने बताए बचाव के उपाय
अमांपुर के गेंदुपुरा गांव में गोली चलने की घटना हुई है. मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
शैलेंद्र सिंह परिहार, सीओ