कासगंज:यूपी के कासगंज में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए बवाल में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अलीगढ़ रेफर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स बेचने को लेकर ड्रग माफिया द्वारा फायरिंग की गई. हालांकि कासगंज एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति अभी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.
दरअसल, मंगलवार देर रात कासगंज के व्यस्ततम और मुस्लिम बाहुल्य इलाके वुड्डू नगर में अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. दहशत में गलियां सुनसान हो गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर में एसपीबीबी जीटीएस मूर्ति भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अजीम को अलीगढ़ रेफर किया गया है.