कासगंजः जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र में 3 वर्षीय मासूम ने डीजल पी लिया. डीजल पीने के बाद परिजनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना से परिवार में मातम छा गया है.
दरअसल, गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम नगला भगना के रहने वाले रतन सिंह का 3 वर्षीय पुत्र परम घर में खेल रहा था. खेल-खेल में उसने पानी के धोखे में घर में रखा हुआ डीजल पी लिया. डीजल पीने से जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन कस्बे के ही के एक निजी अस्पताल में ले गए. हालत में सुधार न होते देख डॉक्टरों ने कासगंज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर भी जब मासूम की हालत नहीं सुधरी, तो डॉक्टरों ने बच्चे के परिजनों को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए बोला. इसके बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.
पढ़ेंः एसएन मेडिकल कॉलेज के जन औषधि केंन्द्र में लगी भीषण आग
3 वर्षीय मासूम ने पिया डीजल, मौत - नगला भगना गांव न्यूज
कासगंज के पटियाली तहसील क्षेत्र में डीजल पीने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.
3 वर्षीय मासूम