उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उदयपुर में फंसे 26 प्रवासी मजदूर बस से कासगंज लाए गए - बस से वापस आए मजदूर

उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को 26 मजदूरों को उदयपुर से वापस लाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को उनके घर भिजवाया.

laborers returned.
26 मजदूरों को उदयपुर से वापस लाया गया.

By

Published : May 4, 2020, 5:11 AM IST

कासगंजः जिला प्रशासन की मदद से राजस्थान के उदयपुर से 26 मजदूर जिले में पहुंचे. एक महीने तक सभी मजदूर उदयपुर में क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद यूपी रोडवेज की बसों से जिले में लाए गए है. सभी लोगों की उदयपुर में की गई कोरोना वायरस जांच की गयी. सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इनमें से 2 लोग जनपद की तहसील पटियाली और 24 लोग सहावर तहसील के रहने वाले हैं.

26 मजदूरों को उदयपुर से वापस लाया गया.

जिले में रविवार को वापस आए 26 मजदूर राजस्थान के उदयपुर में काफी समय से फंसे हुए थे, जिन्हें जिला प्रशासन की मदद से वापस लाया गया. इसके बाद प्रशासन ने सभी मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करके उन्हें बस से उनके घरों तक भिजवाया.

इन सभी मजदूरों को राजस्थान से जांच करने के बाद जनपद भेजा गया है. अब यह मजदूर जनपद के बाद अपने-अपने घरों में अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे. वहीं अपने घर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और सभी मजदूरों ने अपने घर पहुंचने के बाद सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details