उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: 2 क्विंटल पोस्ता दाने से लदी फॉर्च्यूनर कार बरामद, तस्कर फरार - 2 क्विंटल पोस्ता दाने से लदी फॉर्च्यूनर कार बरामद

यूपी के कासगंज में पुलिस ने छापेमारी कर 2 क्विंटल पोस्ता दाने से लदी फॉर्च्यूनर कार और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

पोस्ता दाने से लदी फॉर्च्यूनर कार बरामद
पोस्ता दाने से लदी फॉर्च्यूनर कार बरामद

By

Published : May 12, 2021, 8:19 PM IST

कासगंज: जिले में पुलिस ने बुधवार को आम के एक बाग में छापेमारी करते हुए 2 क्विंटल पोस्ता दाने से लदी फॉर्च्यूनर कार और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है. छापेमारी के दौरान अफीम तस्कर भागने में सफल रहे. जब्त किए गए पोस्ता दाने की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि फरार अफीम तस्करों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

जानें पूरा मामला

मामला कासगंज जनपद की सहावर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस को जानकारी मिली कि नगर पालिका कार्यालय के निकट सोरों रोड पर आम के बाग में कुछ अफीम तस्कर भारी मात्रा में अफीम का पोस्ता दाना लेकर खड़े हैं और डिलीवरी करने की फिराक में हैं. तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आम के बाग में छापेमारी की और मौके से लखनऊ की नंबर प्लेट लगी फॉर्च्यूनर कार संख्या UP32 JV0005 और एक अपाचे मोटरसाइकिल UP87L6042 बरामद की. तलाशी में एक एप्पल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस प्रीतपाल सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी शहदपुर समाना थाना पटियाला पंजाब नाम से बरामद हुआ है. छापेमारी होते देख अफीम तस्कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-'ब्लैक फंगस' से लड़ने को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत का कहना है जब फॉर्च्यूनर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें कई बोरे में भरा हुआ 2 क्विंटल 11 किलो 850 ग्राम अफीम का पोस्ता दाना बरामद किया गया है. जो अफीम तस्कर फरार हुए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. बरामद हुए अफीम के पोस्ता दाने की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल सहावर कोतवाली पुलिस ने प्रीति पाल सहित चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details