कासगंजः 336 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराया जा रहा काम, ग्रामीणों को मिल रही आर्थिक मदद - डीसी मनरेगा अजय कुमार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बुधवार को प्रशासन ने मनरेगा के तहत 19 हजार 704 श्रमिकों से कार्य कराया, जिससे श्रमिकों को आर्थिक मदद मिल सके.
![कासगंजः 336 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराया जा रहा काम, ग्रामीणों को मिल रही आर्थिक मदद mnrega in kasganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7088939-459-7088939-1588774674263.jpg)
कासगंज: लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए बुधवार को जिले की 336 ग्राम पंचायतों में 19 हजार 704 श्रमिकों को मनरेगा के तहत कार्य दिया गया, जिससे ग्रामीण श्रमिक अपने गांव में ही काम कर रोजी रोटी कमाकर परिवार का भरणपोषण कर सकें.
704 श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिला
जिले की 336 ग्राम पंचायतों में 19 हजार 704 श्रमिकों को मनरेगा के तहत भूमि सुधार, चकमार्ग, तालाब की खुदाई, सफाई कार्य सहित शासन द्वारा सभी अनुमोदित मनरेगा कार्य कराए गए. वहीं बाहर से आए क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर चुके 410 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को भी जाॅबकार्ड बनवाकर मनरेगा कार्यों में लगाया गया, जिससे उनके सामने खाने को लेकर कोई संकट न रहे.
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं डीसी मनरेगा अजय कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक इच्छुक स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों से मनरेगा कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें भरपूर मजदूरी मिले और बाद में उनका शहरों की ओर पलायन रुक सके. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मनरेगा कार्यों के दौरान सभी से मास्क या गमछा का प्रयोग करने, हैंडवॉश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है.