कासगंज: जिले में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, 17 घायल - सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल
यूपी के कासगंज जिले में रोडवेज बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप में सवार सारे लोग मैनपुरी जिले के बताए जा रहे हैं.
![रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, 17 घायल रोडवेज बस और मैक्स पिकअप की टक्कर में दो की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10057269-92-10057269-1609317551275.jpg)
मामला सोरो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरेली हाईवे के मल्लाह नगर के निकट का है. बुधवार दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक और सभी घायल जनपद मैनपुरी के रहने वाले हैं. वे लोग पिकअप से मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अडूपुरा जा रहे थे.