उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अहमदाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर कासगंज पहुंची 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' - श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची कासगंज

अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के कारण फंसे प्रदेश के मजदूरों का ट्रेन से आने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर पहुंची.

etv bharat
श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

By

Published : May 8, 2020, 11:16 AM IST

Updated : May 8, 2020, 4:51 PM IST

कासगंज: लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे उत्तर प्रदेश के 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को कासगंज जंक्शन पहुंची, जहां सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी मजदूरों को बस द्वारा उनके जिलों में भेजा.

जानकारी देते प्रवासी श्रमिक.

अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें लंच पैकेट मुहैया कराया गया और 50 से अधिक बसें मजदूरों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं. साथ ही संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

वहीं मजदूरों ने बताया कि हम अपने पैसों से किराया देकर आए हैं और बच्चों का भी किराया लिया गया. गुजरात से कासगंज जंक्शन पहुंचे आगरा निवासी मजदूर राजकुमार शर्मा ने बताया कि 500 रुपये किराया लिया गया है, जबकि सरकार की ओर से मजदूरों से किराया नहीं लेने की बात कही जा रही है.

Last Updated : May 8, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details