कासगंजःजिले में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचने लगे. लेकिन, इस दौरान जब गंजडुंडवारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर 112 वर्ष के बुजुर्ग पण्डित राम मूर्ति मिश्रा पोलिंग बूथ से वोट डालकर निकले, तो मतदान केंद्र पर मौजूद हर कोई अचंभित रह गया. इतना ही नहीं लोगों को तब और हैरानी हुई, जब उन्होंने बताया कि वो घर से पैदल चलकर वोट डालने के लिए आये हैं.
कासगंज के गंजडुंडवारा के रहने वाले पण्डित राम मूर्ति मिश्रा ने गंजडुंडवारा नगर पालिका के पहली बार हुए चुनाव में भी वोट डाले थे. गुरुवार को नगर निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान में भी अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान 112 वर्ष के बुजुर्ग राम मूर्ति ने ईटीवी भारत से बातचीत भी की. आज के युवाओं को शिक्षा और ज्ञान के सदुपयोग के साथ ही सभी एक साथ मिलकर और भाईचारें से रहने की सलाह दी. उन्होंने युवाओं को योग, कसरत और व्यायाम करने को भी कहा.