उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुखार से 11 लोगों की मौत का मामला : गांव में लगा गंदगी का अंबार, प्रशासन सो रहा चैन की नींद - कासगंज में डेंगू का खतरा

कासगंज जिले में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. अभी हाल ही में जिले में रहस्यमयी बुखार से 11 लोगों की मौत हुई थी. संक्रामक रोगों के पनपने का कारण जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जनपद के मझोला गांव की जमीनी हकीकत परखी, रिपोर्ट पढ़िए..

गांव में लगा गंदगी का अंबार, प्रशासन सो रहा चैन की नींद
गांव में लगा गंदगी का अंबार, प्रशासन सो रहा चैन की नींद

By

Published : Sep 10, 2021, 8:15 PM IST

कासगंज :जिले में संक्रामक रोगों का प्रकोप जारी है. जिसके कारण जनपद में बीते दिनों रहस्यमयी बुखार से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद प्रशासन अभी तक यह जांच नहीं कर पाया, कि मौतें कौन से बुखार से हुईं हैं.

संक्रामक रोगों के फैलने का मुख्य कारण इधर-उधर फैली गंदगी और जगह-जगह जल भराव है. जनपद में 11 लोगों की मौत होने के बाद भी जिला प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. जनपद में हुईं 11 मौतों के बाद ईटीवी भारत की टीम ने कासगंज जिले के पटियाली ब्लॉक स्थित मझोला गांव में जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया. ईटीवी भारत की टीम जब मझोला गांव पहुंची, तो वहां की गंदगी देखकर टीम को काफी हैरानी हुई.

गांव में लगा गंदगी का अंबार

बता दें, कि जिले का यह वही गांव है जहां बीते बुधवार को बुखार आने से एक 9 वर्षीय बालक अयान की मौत हो गई थी. इसके अलावा मृतक बालक अयान का 7 वर्षीय छोटा भाई रेहान सहित गांव के लगभग 12 बच्चे भी बुखार से ग्रसित हैं. इन सभी बच्चों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव मझोला में बने तालाब के पानी में बदबू आती है, इतना ही नहीं बारिश के पानी का निकास न होने के कारण तालाब और सड़क में फर्क करना मुश्किल हो गया है. गांव में आवागमन करने के लिए ग्रामीण इस गंदे पानी से गुजरकर निकलते हैं. साथ ही तालाब के आसपास कूड़े के कई ढेर लगे हैं.

गांव में लगा गंदगी का अंबार

ग्रामीणों का कहना है कि वह इस गंदकी की समस्या का कई वर्षों से सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में ग्राम प्रधान से लेकर जिला प्रशासन तक आवाज उठाई है. इसके बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी यहां आते हैं और खाना-पूर्ति करके चले जाते हैं.

गांव में लगा गंदगी का अंबार

ग्रामीणों ईटीवी भारत के माध्यम से मांग कर रहे हैं, कि उनके गांव में सड़क पर भरे गंदे पानी को निकाला जाए और गांव में एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव किया जाए. इस संबंध में पटियाली खण्ड विकास अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया ग्राम पंचायत मझोला के सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है, कि जल्द से जल्द तालाब का पानी बाहर करें. जिससे मच्छर पनपने और डेंगू बीमारी जैसी स्थिति उतपन्न न हो. बारिश के मौसम में पानी भर गया है, इसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा.

गांव में लगा गंदगी का अंबार

इसे पढ़ें- बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details