उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस और डंपर में भिड़ंत, 11 घायल

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बुधवार सुबह रोडवेज बस और डंपर में भिड़ंत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हो गए.

रोडवेज बस और डंपर में भिड़ंत
रोडवेज बस और डंपर में भिड़ंत

By

Published : Jan 13, 2021, 1:00 PM IST

कासगंजःजिले में बुधवार को रोडवेज बस और डंपर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. रोडवेज बस में सवार 11 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद तत्काल आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें एक बच्चे और रोडवेज बस के ड्राइवर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. घटना कासगंज जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट हुई.

रोडवेज बस और डंपर में भिड़ंत
ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसारोडवेज बस के ड्राइवर विनय सिंह ने बताया कि डंपर ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि वह आगरा से बस लेकर बदायूं जा रहे थे.
रोडवेज बस और डंपर में भिड़ंत
11 यात्री घायल, दो रेफरडॉ. प्रशांत कुमार ने बताया की सीएचसी पर दुर्घटना में घायल 11 लोगों को लाया गया है. इसमें 8 वर्ष के बच्चे और बस के ड्राइवर विनय कुमार की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details