उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: कॉलेज की दीवार गिरने से बच्ची की मौत, एक घायल - कासगंज में दीवार गिरने से बच्ची की मौत

यूपी के कासगंज जिले में कॉलेज के गेट की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्री गणेश इण्टर कॉलेज.
श्री गणेश इण्टर कॉलेज.

By

Published : Jun 24, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 4:52 PM IST

कासगंज:कॉलेज के गेट की दीवार गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, तो वहीं एक बच्चा घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला कासगंज के सोरों गेट स्थित श्री गणेश इंटर कॉलेज का है, यहां से गुजर रहे दो बच्चे बारिश की वजह से कॉलेज के गेट के पास खड़े हो गए. इस दौरान गेट की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते चश्मदीद.

दरअसल, कॉलेज के गेट के पास से बच्चे गुजर रहे थे. अचानक बारिश शुरू होने से बच्चे कॉलेज के गेट के पास खड़े हो गए. इस दौरान अचानक कॉलेज की गेट गिरने से बच्चे मलबे के नीचे दब गए, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई तो दूसरा बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी देते चश्मदीद ने बताया कि बारिश शुरू होने की वजह से बच्चे कॉलेज की गेट के पास खड़े हो गए. इस दौरान घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले ही कॉलेज के नए गेट का निर्माण किया गया था.

इसे भी पढे़ं-भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मीडिया दलाल है, पुलिस की गुलामी करता है

Last Updated : Jun 24, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details