उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस कारण से स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पहुंचा रहे साइकिल से ऑर्डर - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नए मोटर अधिनियम का डर अब स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय को भी डराने लगे हैं. डिलीवरी ब्वॉय मोटरसाइकिल के बजाय अब साइकिल से डिलीवरी कर रहे हैं.

डिलीवरी ब्वॉय पहुंचा रहे साइकिल से ऑर्डर.

By

Published : Sep 18, 2019, 11:51 PM IST

कानपुर: नए मोटर अधिनियम लागू होने के बाद पूरे देश भर में कई जगह इसका विरोध हो रहा है तो कई जगह लोग इसे सही मान रहे हैं. लेकिन इसके लागू हो जाने के बाद से लोगों के अंदर यातायात नियमों को पालन करने का डर बना हुआ है. इस बीच कानपुर में खाने की होम डिलीवरी करने वाली स्विगी कंपनी के कर्मचारी भी मोटरसाइकिल की बजाय साइकिल से डिलीवरी कर रहे हैं.

जानकारी देता डिलीवरी ब्वॉय.


कानपुर महानगर में स्विगी और जोमैटो का काफी चलन है. लेकिन जब से नया मोटर अधिनियम लागू हुआ है, तब से डिलीवरी वालों को चालान का डर सता रहा है. इसकी वजह से वह अब डिलीवरी ब्वॉयमोटरसाइकिल की बजाय साइकिल से डिलीवरी करने पहुंच रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. जिसकी वजह से इनको चालान होने का डर सता रहा है.

पढ़ें-कानपुर: BJP विधायक के पतंजलि स्टोर में चोरी करते पकड़ी गई युवती


कानपुर के नवीन मार्केट में स्विगी के कर्मचारियों ने बताया कि साइकिल से खाने का आर्डर सप्लाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, इसलिए चालान होने का डर रहता है. चालान से बचने के लिए मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल से डिलीवरी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details