उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसों के लेन-देन में युवक की गोली मारकर हत्या - कानपुर में युवक की हत्या

कानपुर में शनिवार रात पैसों के लेन-देन के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. परिजनों का कहना है कि गली के दबंगों ने युवक को गोली मारी है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 17, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 11:48 AM IST

कानपुर:महानगर में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पैसों के लेनदेन के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महानगर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो रही है. दशहरा की रात भी एक हत्या कर दी गई थी और शनिवार रात एक बार फिर हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक को सरेशाम गोली मार दी गई. वहीं आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल युवक को कानपुर के हैलेट अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि आपसी रंजिश व पैसों के लेन-देन के चलते गली के रहने वाले दबंगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

युवक की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें:बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने जा रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 17, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details