कानपुर:जिले में सचेंडी थाना क्षेत्र में नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी मृतक का दोस्त है, जिसने गार्ड की बंदूक छीन कर गोली मार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कानपुर: नशे में धुत्त दोस्त ने गोली मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश में कानपुर के थाना सचेंडी में नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी मृतक का दोस्त है, जिसने गार्ड की बंदूक छीन कर युवक को गोली मारी.
मर्डर
नशे में दोस्त को मारी गोली
- घटना सचेंडी थाना क्षेत्र में स्थित एक ट्रक के सर्विस सेंटर के गार्ड रूम की है.
- जहां अनिल संखवार व रंजीत एक साथ काम करते थे.
- अनिल संखवार और रंजीत में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी.
- नशे में धुत रंजीत ने गार्ड महेन्द्र पाल की बंदूक छीन कर अनिल को गोली मार दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल अनिल को लेकर अस्पताल लेकर गई.
- जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें -शामली चौहरा हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की पैरवी करेगी पुलिस