कानपुर:जनपद में पुलिस की लापरवाही से परेशान एक युवक ने मंगलवार रात जहर खा लिया. जहर खाने के बाद युवक सीधे थाने पहुंचा, जहां उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
नजीराबाद इलाके में रहने वाले शैलेन्द्र का अपने परिवार से प्रापर्टी को लेकर विवाद चलता था, जिसको लेकर उसके बड़े भाई अपने बेटों के साथ आये दिन मारपीट करते थे. शैलेन्द्र और उसकी पत्नी नेहा हर बार पुलिस से शिकायत करते थे.