उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस की मिलीभगत से परेशान युवक जहर खाकर पहुंचा थाने, हालत गम्भीर - कानपुर

कानपुर में पुलिस की मिली भगत से परेशान एक युवक जहर खाकर थाने पहुंच गया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक का अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा था.

कानपुर में पुलिस की मिलीभगत से परेशान युवक ने खाया जहर.

By

Published : Sep 11, 2019, 4:52 PM IST

कानपुर:जनपद में पुलिस की लापरवाही से परेशान एक युवक ने मंगलवार रात जहर खा लिया. जहर खाने के बाद युवक सीधे थाने पहुंचा, जहां उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला

नजीराबाद इलाके में रहने वाले शैलेन्द्र का अपने परिवार से प्रापर्टी को लेकर विवाद चलता था, जिसको लेकर उसके बड़े भाई अपने बेटों के साथ आये दिन मारपीट करते थे. शैलेन्द्र और उसकी पत्नी नेहा हर बार पुलिस से शिकायत करते थे.

नेहा का कहना है हमने 21 बार पुलिस को एप्लिकेशन दी, लेकिन पुलिस पैसे लेकर मेरे ही आदमी को उल्टा बंद कर देती थी.

इसे भी पढ़ें:कानपुर: पैसों के लेनदेन में होटल संचालक की गला काटकर हत्या

शैलेन्द्र प्राइवेट नौकरी करता है. उसने नेहा से कोर्ट मैरिज की थी. उसके परिवार वाले इसी से नाराज थे.

शैलेन्द्र का अपने परिजनों से विवाद चल रहा था. उसका इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जाएगी.

- रवीना त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details