कानपुर: कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में काफी लोग बेरोजगार हुए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओं से बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितंबर को 9 बजे 9 मिनट तक बत्तियां बुझाकर दीये जलाने की अपील की थी. बुधवार को गोविंद नगर में 9 बजे 9 मिनट पर बत्ती गुल करके मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर युवाओं ने विरोध जताया.
कानपुर: युवाओं ने रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध - बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन
कानपुर में बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को युवाओं ने रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती व फ्लैश लाइट जलाकर बीजेपी सरकार का विरोध जताया. बता दें कि विभिन्न संगठनों ने 9 सितंबर को मोमबत्ती, टॉर्च जलाकर बेरोजगार युवाओं से विरोध का आह्वान किया था.
कानपुर के गोविंद नगर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती व मोमबत्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर मौजूद कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव विकास अवस्थी का कहना है कि देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ मोमबत्ती व दीया जलाया गया, ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके. देश में युवा बेरोजगार हैं, सरकार को युवाओं के हित के लिए सोचना चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी और समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष अर्पित यादव के नेतृत्व में सभी साथीगणों ने अपने-अपने मोहल्लों, कॉलोनियों में रात 9 बजे से 9 बजे तक अंधेरा रखा. इस दौरान युवाओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट व मोमबत्ती जलाकर बेरोजगारी के लिए सरकार का विरोध जताया.