उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला युवक का मिला शव, हत्या की आशंका - कानपुर पुलिस

कानपुर में झाड़ियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने घरवालों को युवक की फोटो दिखाकर उसकी पहचान की. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

By

Published : Dec 13, 2020, 9:08 PM IST

कानपुर:जिले मेंमें 3 दिन से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला. युवक का शव मिलने की खबर मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक
बताया जा रहा है की कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला प्रशांत 10 दिसम्बर को अपने घर से शादी समारोह शामिल होने के लिए निकला था. एक दिन बीत जाने के बाद जब वो घर वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि प्रशांत उन लोगों से नौकरी के चक्कर मे गोरखपुर जाने की बात कह रहा था. यही बात उसने घर वालों से भी कही थी. ऐसे में घर वालों ने समझा कि प्रशांत गोरखपुर चला गया होगा.

पुलिस ने दिखाई फोटो
युवक के घर वालों को हत्या का पता तब चला जब पुलिस युवक के घर पहुंची और उसके शव की फोटो दिखाई. फोटो देखते ही घर वाले सदमे में चले गए. गायब हुए प्रशांत का शव आवास विकास-3 मसवानपुर चौकी के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details