सहारनपुर: जिले में दोस्तों संग पूर्वी यमुना नहर में नहाने गया एक युवक अयाज डूब गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अयाज की तलाश कराई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं युवक के डूबने की खबर मिलते ही पूर्व एमएलसी उमर अली खान भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर नहर का पानी कम कराया.
सहारनपुर: दोस्तों संग नहर में नहाने गया युवक डूबा - सहारनपुर नहर में डूबा युवक
सहारनपुर जिले के बेहट कस्बे का रहने वाला अयाज अपने दोस्तों संग नहर में नहाने के दौरान डूब गया. कुछ युवकों ने नहर में उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से अयाज की तलाश में जुटी है.
दरअसल, सोमवार को बेहट कस्बे के मोहल्ला सड़कपार निवासी करीब 18 वर्षीय अयाज अपने दोस्तों के साथ कस्बे के पास से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर में नहाने गया था. इसी दौरान नहाते समय वह नहर में डूब गया. शोर सुनकर अन्य दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी के तेज बहाव में डूब गया. सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के डूबने की खबर मिलते ही सपा नेता, पूर्व एमएलसी उमर अली खान भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर पूर्वी यमुना नहर का पानी कम कराया. वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.