उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गणेश विसर्जन के दौरान नहर में डूबा युवक, तलाश जारी

यूपी के कानपुर जिले में गणेश विसर्जन के लिए नहर में उतरना भारी पड़ गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक नहर में डूब गया. युवक के साथी ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश में जुट गई.

डूबे युवक की खोजबीन करते गोताखोर
डूबे युवक की खोजबीन करते गोताखोर

By

Published : Sep 1, 2020, 4:09 PM IST

कानपुर: पनकी में साथी संग गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गया युवक नहर में डूब गया. युवक के साथी ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से नहर में युवक की घंटों खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कल्याणपुर के धामी खेड़ा में रहने वाला राजकुमार यादव (30) ई-रिक्शा चलाकर कर जीवन यापन करता था. राजकुमार के परिवार में पत्नी आरती और 5 वर्षीय बेटा शिवाय है. राजकुमार के पिता शंकर यादव ने बताया कि बेटे ने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. मंगलवार सुबह राजकुमार अपने साथी के साथ ई-रिक्शे पर गणेश प्रतिमा लेकर पनकी नहर में विसर्जित करने के लिए आया था. प्रतिमा विसर्जित करते वक्त राजकुमार नहर में डूब गया. उसके साथी ने राजकुमार के घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते हुए पनकी नहर पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची. पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से नहर में युवक की खोजबीन शुरू की, लेकिन घंटों बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details