कानपुर: अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों को डायल-112 पुलिस जीप के साथ ही बाइकें सौंपी गई हैं. आला अफसरों का मानना है कि जब कोई सूचना मिलती है तो तंग या छोटी गलियों में पुलिस जीप नहीं पहुंच पाती. इसलिए बाइकों से पुलिसकर्मी तेजी व आसानी के साथ पहुंच जाते हैं. लेकिन फीलखाना थाना क्षेत्र में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को चौंका दिया है.
दरअसल, डायल-112 वाली बाइक से दो युवा शहर में फर्राटा भरते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना है कि इस मामले का संज्ञान ले लिया है. जिन कर्मियों की ड्यूटी संबंधित बाइक पर रहती है, उनसे पूछताछ की गई है. जल्द ही संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
बजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस जीप दौड़ा रहे थे युवा: कुछ दिनों पहले ही शहर के बजरिया थाना क्षेत्र में युवा एक पुलिस जीप को दौड़ाते दिखे थे. वह जीप को इस तरह से चला रहे थे, जैसे उनके अपने घर की गाड़ी हो. पुलिस ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी कि जीप को एक गैराज में बनने के लिए भेजा गया था, जहां मैकेनिकों ने उसे चलाकर देखा था. कमोबेश इसी तरह का मामला शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में भी सामने आया था. जहां संबंधित पुलिसकर्मी की लापरवाही पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.