उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: डायल-112 बाइक लेकर पुलिस नहीं युवा भर रहे शहर में फर्राटा - Youth driving dial 112 bike

कानपुर में डायल-112 की बाइक को पुलिस की जगह युवा चला (2 boy driving dial 112 bike) रहे हैं. जिसका वीडियो वायरल होने पर आला अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया है. मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

युवाओं के डायल-112 बाइक चलाने का वीडियो
युवाओं के डायल-112 बाइक चलाने का वीडियो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:11 PM IST

युवाओं के डायल-112 बाइक चलाने का वीडियो

कानपुर: अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों को डायल-112 पुलिस जीप के साथ ही बाइकें सौंपी गई हैं. आला अफसरों का मानना है कि जब कोई सूचना मिलती है तो तंग या छोटी गलियों में पुलिस जीप नहीं पहुंच पाती. इसलिए बाइकों से पुलिसकर्मी तेजी व आसानी के साथ पहुंच जाते हैं. लेकिन फीलखाना थाना क्षेत्र में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को चौंका दिया है.


दरअसल, डायल-112 वाली बाइक से दो युवा शहर में फर्राटा भरते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना है कि इस मामले का संज्ञान ले लिया है. जिन कर्मियों की ड्यूटी संबंधित बाइक पर रहती है, उनसे पूछताछ की गई है. जल्द ही संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

बजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस जीप दौड़ा रहे थे युवा: कुछ दिनों पहले ही शहर के बजरिया थाना क्षेत्र में युवा एक पुलिस जीप को दौड़ाते दिखे थे. वह जीप को इस तरह से चला रहे थे, जैसे उनके अपने घर की गाड़ी हो. पुलिस ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी कि जीप को एक गैराज में बनने के लिए भेजा गया था, जहां मैकेनिकों ने उसे चलाकर देखा था. कमोबेश इसी तरह का मामला शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में भी सामने आया था. जहां संबंधित पुलिसकर्मी की लापरवाही पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.


सयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक वायरल वीडियो मिला है, जिसमें युवा डायल-112 की बाइक से फर्राटा भरते दिख रहे हैं. इस मामले का संज्ञान लिया गया है. संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी किया जाएगा.

यह भी पढे़ं: VIDEO VIRAL: यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा आया सामने, युवक को लात, घूंसों, जूतों और लाठियों से पीटा

यह भी पढ़ें: Watch Video: पति को दूसरी महिला के साथ कार में देखकर भड़की पत्नी, बीच सड़क किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details